Facelift to Ole Paddy's Bridge.
Paddy's Bridge
माउंट आबू ( नि सं ) ब्रिटिश काल के दौरान सेंट मैरी स्कूल जाने वाले मार्ग पर आवाजाही के लिए पेडिज ब्रिज का निर्माण किया गया था। क्योंकि इस ब्रिज के माध्यम से माउंट आबू के सबसे बड़े जलाशय लोअर कोदरा डैम तक जाने का मार्ग यहीं से गुजरता है । ब्रिटिश काल के दौरान यहां पर स्कूल संचालित की जाती थी जो अब सेंट मेरी स्कूल के नाम से जानी जाती है। वहीं इसी के पास सीता वन कच्ची बस्ती स्थित है। यहां के लोग भी इस ब्रिज से ही आवाजाही करते हैं और बारिश के समय यह ब्रिज पानी में डूब जाता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगरपालिका माउंट आबू ने इस ब्रिज के कायाकल्प का बीड़ा उठाया और शनिवार को इस कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर , भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष सुनील आचार्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वरचंद्र डागा ने भूमि पूजन कर कार्य की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
The translated version of the above via Google Translate
During the British period, they constructed the Paddy Bridge in Mount Abu (Ni) for movement on the route leading to St. Mary's School. Because through this bridge, the route to Mount Abu, the largest reservoir of Mount Abu, passes here. During the British period, the school was run here which is now known as St. Mary's School. Sita Forest Kutchi Basti is located near it. People here also move from this bridge itself and during the rains, this bridge sinks in water. Because of this people have to face trouble. In such a situation, the municipal Mount Abu undertook the rejuvenation of this bridge and on Saturday, they duly laid the work. Municipal Chairman Suresh Thinger, Building Construction Committee President Sunil Acharya, and BJP Divisional President Ishwar Chandra Daga duly started the work by doing Bhoomi Pujan during the foundation stone laying program. Many dignitaries were present on this occasion.
To View, my Mount Abu Birds click the link below